मुआवजा नहीं इंसाफ चाहिए…बेटी को खोने वाले पिता की सरकार से गुहार, रिकवरी एजेंट ने ट्रैक्टर से महिला को कुचला था

Share news

हजारीबाग में रिकवरी एजेंट ने ट्रैक्टर से तीन महीने की गर्भवती महिला को कुचल दिया। मृतका के पिता ने सरकार से दोषियों को फांसी की सजा देने की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि मुझे इंसाफ चाहिए।
झारखंड के हजारीबाग में ट्रैक्टर के लिए लिये गये कर्ज की किश्त न चुका पाने पर जबरन ट्रैक्टर उठाने आये फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा भगाये जा रहे ट्रैक्टर से कुचल कर मारी गयी महिला के पिता ने दोषियों को फांसी देने की मांग की है। महिला के पिता मिथिलेश मेहता ने आज मीडिया से कहा, ‘मुझे सरकार से कुछ नहीं चाहिए, न तो कोई हर्जाना चाहिए न ही कोई सरकारी लाभ चाहिए। मुझे तो सिर्फ अपनी बेटी के लिए इंसाफ चाहिए और वह इंसाफ हत्यारों और जालिमों को मौत की सजा से कम कुछ भी नहीं हो सकता है।’

मिथिलेश मेहता किसान हैं और उनके चार बच्चों में मोनिका सबसे बड़ी थी और नजदीक के ही डुमरांव गांव के एक व्यापारी से उसकी पिछले वर्ष मई में शादी हुई थी। वह तीन माह की गर्भवती थी। केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री अन्नपूर्णा यादव ने आज यहां परिवार से मुलाकात की और उन्हें ढांढ़स बंधाया। उन्होंने सरकार से तत्काल परिवार को बीस लाख रुपये का मुआवजा देने की मांग की तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

हजारीबाग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि इस सिलसिले में चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और सभी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मुख्यालय के उपाधीक्षक राजीव कुमार के नेतृत्व में विशेष जांच दल का गठन किया गया है जो उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। घटना शुक्रवार को झारखंड के हजारीबाग में हुई। हजारीबाग में ट्रैक्टर की किश्त समय पर न चुका पाने पर किसान का ट्रैक्टर जबरन उठाने आये फाइनेंस कंपनी के कर्मियों ने दिव्यांग किसान की गर्भवती बेटी को वाहन से कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि इचाक पुलिस थाना क्षेत्र के बरियाठ के दिव्यांग किसान मिथिलेश मेहता को महिंद्रा फाइनेंस कंपनी से संदेश मिला था कि वह ट्रैक्टर खरीदने के लिए लिये गये कंपनी के कर्ज की एक लाख तीस हजार रुपये की बकाया किश्तें गुरुवार तक अवश्य जमा करा दें लेकिन जब वह ऐसा नहीं कर सका तो शुक्रवार को फाइनेंस कंपनी के एजेंट एवं अधिकारी उसके घर पहुंचे और उसका ट्रैक्टर उठा लिया।

ज़रूर पढ़ें

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा भारत नेपाल बॉर्डर पर तस्करी के रोकथाम के संबंध में किया गया समीक्षा बैठक

सिद्धार्थनगर (रामदेव द्विवेदी) दिनांक 30.07.2025 को कलेक्ट्रेट सभागार मे डॉ0 राजा गणपति आर0 जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर, डॉ0 अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा एससबी, आईबी, कस्टम

जिला विकास अधिकारी ने सेमरा में निर्माणाधीन मनरेगा पार्क का किया निरीक्षण

शोहरतगढ़ (राकेश बाबा, संवाददाता)  सिद्धार्थनगर जिले के जिला विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह ने गुरूवार को शोहरतगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के सेमरा ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन

थाना चिल्हिया पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोपी दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

शोहरतगढ़ ( राकेश बाबा, संवाददाता) पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर अभिषेक महाजन के आदेश/निर्देश के क्रम में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध

थाना सिद्धार्थनगर पुलिस ने चोरी के वांछित 3 अभियुक्तों को भारी संख्या में माल सहित किया गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर (अश्वनी द्विवेदी, ऊँ टाइम्स)  पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रशान्त कुमार

Leave a Comment