थाना चिल्हिया पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने धेन्सा के पास ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक से लूट के आरोप में 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Share news

सिद्धार्थनगर (रामदेव द्विवेदी, ऊँ टाइम्स)  दिनांक 10 फरवरी 2025 की शाम को थाना चिल्हिया क्षेत्र के ग्राम अहिरौली के पास अज्ञात बदमाशों द्वारा लूट की घटना कारित की गयी थी जिसके सम्बन्ध मे थाना चिल्हिया पर मु0अ0सं0 13/2025 का अंतर्गत धारा 309(4) BNS पंजीकृत किया गया था । अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा घटना स्थल का तत्काल निरीक्षण कर घटना के अनावरण हेतु विशेष पुलिस टीम (थाना चिल्हिया पुलिस व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त टीम) का गठन किया गया था । अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन व बृजेश कुमार वर्मा क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ के पर्यवेक्षण में गठित टीम द्वारा दिनांक 25 फरवरी 2025 को पल्टा देवी चौराहे पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, मुखवीर खास की सुचना पर दो अभियुक्तो को दिनांक 25.02.2025 को टेकनार पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया इनके कब्जे से दिनांक 10.02.2025 को घेन्सा चौराहे के पास से हुई लूट से ₹ 14,800/- नगद ,08 एन्ड्रायड मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद जिसके आधार पर पूर्व में पंजीकृत मु0आ0सं0 13/2025 धारा 309 (4) में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया ।

बरामदगी का विवरण-
01. 08 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन ।
02. ₹14,810 नगद चिल्हिया (लूट के) ।
03. लूट की घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण–
01.विकास गुप्ता पुत्र अनील गुप्ता निवासी बचगंगपुर (पचगंगपुर) थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज ।
02.विनय यादव पुत्र मन्नू यादव निवासी जगेशरपुर थाना बृजमनगंज जनपद महराजगंज ।

पूछ-ताछ का विवरण
पुलिस टीम की पूछताछ में आभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम दोनो लोग तथा हमारा तीसरा साथी अंबुज पाण्डेय जो थाना बृजमनगंज का रहने वाला है अपने शौक को पूरा करने के लिये हम लोग आसपास के क्षेत्रों में सुनसान रास्तो पर मिलने वाले लोगो से उनका मोबाइल पैसा आदि छीन लूट लेते है हमलोग उन पैसो से अपना शौक पुरा करते है दिनांक 10.02.2025 को हमलोग धेन्सा चौराहे के पास नहर वाले रोड पर एक मोटर साइकिल वाले से भी पैसा लूटे थे उसदिन गाडीं विकास गुप्ता चला रहा था पीछे अंबुज व विनय बैठे थे और हमलोगो ने पैसा छीन लिये थे उसमें से अंबुज पाण्डेय ने हमलोगो को ₹15,000/- दिया था । हम लोगो को आज अंबुज पाण्डेय नेपाल बुलाया था वहाँ पर इस लूटे हुए मोबाइलों को हम लोग बेचते तथा आपस में पैसे को बाटते ।

वांछित अभियुक्त (अंबुज पाण्डेय) का आपराधिक इतिहास-
01.मु0अ0सं0 41/2023 धारा 392, 411 भा0दं0वि0 थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
02.मु0अ0सं0 182/2023 धारा 120(B), 392, 411 भा0दं0वि0 थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।
03.मु0अ0सं0 216/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधि0 1986 थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
01.प्रभारी निरीक्षक दूर्गा प्रसाद थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
02.उ0नि0 जीवन त्रिपाठी एसओजी प्रभारी जनपद सिद्धार्थनगर ।
03.उ0नि0 दिनेश सरोज सर्विलांस प्रभारी जनपद सिद्धार्थनगर ।
04.उ0नि0 जावेद खान, वीरेन्द्र यादव थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।
05.मु0आ0 जनार्दन प्रजापति, हिन्दे आजाद सर्विलांस सेल सिद्धार्थनगर ।
06.मु0आ0 राजीव शुक्ला, आशुतोष धऱ दूबे, दिलीप कुमार, आरक्षी वीरेन्द्र तिवारी, सत्येन्द्र कुमार, रोहित चौहान, छविराज यादव एस0ओ0जी0 जनपद सिद्धार्थनगर ।
07.आ0 आलोक यादव, सत्यवीर पन्नेलाल गुप्ता थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर ।

ज़रूर पढ़ें

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा भारत नेपाल बॉर्डर पर तस्करी के रोकथाम के संबंध में किया गया समीक्षा बैठक

सिद्धार्थनगर (रामदेव द्विवेदी) दिनांक 30.07.2025 को कलेक्ट्रेट सभागार मे डॉ0 राजा गणपति आर0 जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर, डॉ0 अभिषेक महाजन पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा एससबी, आईबी, कस्टम

जिला विकास अधिकारी ने सेमरा में निर्माणाधीन मनरेगा पार्क का किया निरीक्षण

शोहरतगढ़ (राकेश बाबा, संवाददाता)  सिद्धार्थनगर जिले के जिला विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह ने गुरूवार को शोहरतगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के सेमरा ग्राम पंचायत में निर्माणाधीन

थाना चिल्हिया पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के आरोपी दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

शोहरतगढ़ ( राकेश बाबा, संवाददाता) पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर अभिषेक महाजन के आदेश/निर्देश के क्रम में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध

थाना सिद्धार्थनगर पुलिस ने चोरी के वांछित 3 अभियुक्तों को भारी संख्या में माल सहित किया गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर (अश्वनी द्विवेदी, ऊँ टाइम्स)  पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत प्रशान्त कुमार

Leave a Comment