थाना खेसरहा क्षेत्र में अनि‍यंत्र‍ित बस नहर में गिरी,18 यात्री घायल, घायलों को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, ड्राइवर हुआ फरार : omtimes

Share news

सिद्धार्थनगर (अभिषेक द्विवेदी, विशेष संवाददाता, ऊँ टाइम्स) इस जिले के थाना खेसरहा क्षेत्र के बांसी- खलीलाबाद मार्ग स्थित चूंटी पुल के नीचे निजी बस गिर जाने से उसमें सवार कुल 18 से अध‍िक लोगों को चोटें आई हैं। बस में लगभग चालिस लोग सवार होकर गोरखपुर स्थित वेस्टीज नामक एक निजी कंपनी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए जा रहे थे। यह घटना दिनांक 25 दिसम्बर 2022 दिन में ग्यारह बजे की है।चलती बस से कूद गया था ड्राइवर– मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के मुर्गहवा टोला बनकरा निवासी रमेश पुत्र राम आसरे ने थाना क्षेत्र के ही मधवापुर से एक निजी बस बुक करके सहारा स्टेट गोरखपुर में वेस्टीज कंपनी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने लगभग चालीस लोगों को लेकर जा रहा था। जिले के पकड़ी, चेतिया, असोगवा, जिगनीहवा, बनकरा, बांसी आदि गांवों के लोग बस में सवार थे। मधवापुर से बस मालिक खुद बस को चलाकर बांसी तक लेकर आया उसके बाद वह बस को ड्राइवर को सौंपकर खुद वहीं उतर गया। बस में सवार रमेश पुत्र राम आसरे ने बताया कि बस जैसे ही चूंटी पुलिया के पास पहुंची बस अनियंत्रित होता देख ड्राइवर चलती बस से कूदकर फरार हो गया तथा बस बीस फिट नीचे पानी में गिर गई। पानी अधिक न होने से अधिकांश बस सवार बस का सीसा तथा दरवाजा तोड़कर खुद ही बाहर निकले। तथा कुछ लोग उसी में फंसे रह गये। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग तथा बांसी तथा खेसरहा की पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के लोग घटनास्थल पर पहुंच गये। ग्रामीणों के सहयोग से बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, तथा तुरंत एंबुलेंस से सीएचसी खेसरहा तथा पीएचसी बांसी भेजा गया। बस पलटने के वजह से दो सवार उसी में फंसे रह गये जिन्हें जेसीबी के सहयोग से निकाला गया। कुल बारह घायलों को इलाज के लिए सीएचसी खेसरहा लाया गया। जहां स्थिति गंभीर होने के चलते तीन लोगों को रेफर कर दिया गया।  ये लोग हुए हैं घायल- सोनी पुत्र रामसुभग निवासी चेतिया, थाना मिश्रौलिया, रीता पत्नी राम निवासी पकड़ी थाना शोहरतगढ़, जितेन्द्र प्रसाद पुत्र चंद्रबली निवासी जोगिया, कोतवाली जोगिया, विजय कुमार पुत्र रामनेवास चेतिया,थाना मिश्रौलिया, विवेक मौर्या पुत्र तूफानी मौर्या, विशुनपुर मुस्तहकम थाना बांसी , शोभा जयसवाल पुत्री गीता प्रसाद जयसवाल निवासी मझवन थाना मिश्रौलिया , उमाकांत तिवारी पुत्र धर्मराज तिवारी निवासी चरथरी, कोतवाली बांसी, सुभाष पुत्र जयराम निवासी चरथरी, बांसी, शिवम पुत्र जगदीश निवासी मधवापुर थाना मिश्रौलिया, राहुल उम्र वर्ष पुत्र विजय निवासी गोठवाघाट, थाना गोल्हौरा आदि को इलाज के लिए पीएचसी बांसी लेकर जाया गया जहां शिवम का पैर टूट जाने से उसे माधव प्रसाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया! घायलों को बस से बाहर निकालने के लिए खेसरहा थाना के मुख्य आरक्षी दीपक कुमार यादव पुत्र इंद्रसेन यादव बहादुरी दिखाते हुए बस में घुस कर लोगों को बाहर निकाला जिसमें वह भी चोटिल हो गए ।

ज़रूर पढ़ें

CO शोहरतगढ़ द्वारा थाना ढ़ेबरुआ पुलिस व एसएसबी के के साथ बैठक कर भारत-नेपाल बार्डर पर किया गया पैदल गश्त siddharthnagar news

सिद्धार्थनगर ( अभिषेक द्विवेदी, विशेष संवाददाता, ऊँ टाइम्स ) पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में, सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में

केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान के दुर्घटनास्थल का दौरा किया

केंद्रीय गृह मंत्री एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान के दुर्घटनास्थल का दौरा किया एयर इंडिया की फ्लाइट

प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) और शेल इंडिया ने युवाओं को सशक्त बनाने के लिए संयुक्त रूप से हरित कौशल-केंद्रित ईवी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया

प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) और शेल इंडिया ने युवाओं को सशक्त बनाने के लिए संयुक्त रूप से हरित कौशल-केंद्रित ईवी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया इस साझेदारी

पुलिस उप महानिरीक्षक लखनऊ द्वारा नवनिर्मित थाना कठेला समयमाता के बांधित निर्माण कार्यों का किया स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया

सिद्धार्थनगर (अश्वनी द्विवेदी, विशेष संवाददाता, ऊँ टाइम्स) पुलिस उप महानिरीक्षक मुख्यालय, उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय, लखनऊ अनीश अहमद अंसारी द्वारा आज दिनांक 08.06.2025 को प्रशांत

Leave a Comment